दुर्ग के मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल पार, दो नाबालिग पकड़ाए… 17 मोबाइल फोन बरामद


दुर्ग। पद्मनाभपुर पुलिस ने यहां के एक मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर यहां से लाखों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था। घटना लगभग एक सप्ताह पुरानी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 17 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

बता दें 20 जनवरी को वार्ड नम्बर 27 पाटनकर कालोनी दुर्ग निवासी सन्नी वासवानी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि 19 व 20 जनवरी की मध्य रात्रि कसारीडीह चौक स्थित उनकी एसएस मोबाईल एण्ड एसेसरीज की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने कई मोबाइल फोन पार कर दिया है। सन्नी वासवानी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने इसके लिए आसपास के मुखबिरों को एक्टिव किया वहीं मौके से सीसी टीवी फुटेज भी लिए गए। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करता रहा इसके बाद उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। नाबालिग ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ घटना को अंजाम दिया है।

नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार किया और 17 मोबाइल फोन बरामद किया। साथ ही हेड फोन, पेन ड्राईव, मोबाइल चार्जर एवं पावर बैंक चार्जर आदि भी बरामद किया। इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम व सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआई राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, प्रदीप राजपूत, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक सनत भारती, जी रवि, चित्रसेन साहू, बालमुकुंद साहू, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, कोमल राजपूत, जगजीत सिंह, खुसीद खुरर्म बक्स थाना पद्यमनाभपुर से प्रधान आरक्षक  महफूज खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।