गंडई के रास्ते दुर्ग पहुंच रही थी एमपी की शराब, धमधा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा… 15 पेटी शराब जब्त


भिलाई। मध्यप्रदेश की गोवा शराब का अवैध परिवहन करते धमधा पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोलेरो वाहन को रोककर उसमें से कुल 15 पेटी गोवा शराब जब्त की है। कुल 735 पौव्वा शराब व बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बोलेरो वाहन में बैठा दूसरा आरोपी फरार हो गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना धमधा ने संयुक्त कार्रवाई कर इतनी बड़ी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार धमधा पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये मध्यप्रदेश के तरफ से गण्डई मेन रोड होते हुए धमथा दुर्ग की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा गण्डई रोड में ग्राम बिरझापुर के आगे अमन ढाबा के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो वाहन सफेद रंग की क्रमांक सीसी CG-07/AU/8717 को अमन ढाबा के पास घेराबंदी कर पकड गया।

बोलेरो वाहन के साईड में बैठा आरोपी रामहित जयसवाल गाड़ी से कूदकर झाड़ी तरफ फरार हो गया एवं ड्राईवर सीट पर बैठा आरोपी रामचंद्र राजभर को पकड कर बोलेरो को चेक किया गया। चेक करने पर कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब मिला। पूछताछ में पता चला कि मध्य प्रदेश के शहडोल से ब्रिकी करने के लिये अवैध परिवहन कर शराब लाना बताया। आरोपी रामचंद्र राजभर के कब्जे से एक बोलेरो वाहन व 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब जब्त किया गया। पेटियों में 180ML भरा हुआ कुल 735 पौव्वा शराब कुल 132.3 बल्क लीटर कीमती तकरीबन 88 हजार 220 रुपए व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्रमांक CG- 07/AU/8717 कीमती तकरीबन 7,00,000 रुपए कुल जुमला कीमती 7,88,220 रुपए को जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, सनत भारती, चित्रसेन, जगजीत सिंह, बालमुकुन्द एवं थाना धमधा से उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेश डहरिया, प्रशांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।