Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
खेल डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर झारखंड के सबसे बड़े आयकर दाता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. धोनी की ब्रांड वैल्यू आज भी बनी हुई है. उनकी आमदनी और आयकर विभाग को किए गए उनके भुगतान से इसका पता चलता है. हालांकि इस ब्रांड वैल्यू के बीच पिछले वर्ष की तुलना में धोनी की आमदनी स्थिर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका अनुमान और आकलन 31 मार्च 2023 तक धोनी की ओर से इनकम टैक्स विभाग को किए गए एडवांस टैक्स से पता चलता है.
मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए महेंद्र सिंह धोनी की ओर से आयकर विभाग को एडवांस टैक्स के तौर पर 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में भी धोनी ने आयकर विभाग को 38 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया था. दोनों वर्षों में भुगतान की राशि एक ही होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि भले ही धोनी की ब्रांड वैल्यू बाजार में आज भी बरकरार है लेकिन उनकी आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले साल भी महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत आयकर दाता के तौर पर उभरकर सामने आए थे.