नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह : 25 महिलाओं को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए किया गया सम्मानित


भिलाई। हर साल की तरह एस एस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन भिलाई के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 25 महिलाओ को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका देवेंद्र यादव एवं अतिथि के रूप में डीएसपी शिल्पा साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सुचित्रा सोनी (सीपी ज्वेलर्स), नोमिन साहू (पार्षद) और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत नीरज ठाकुर उपस्तिथ रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने सभी महिलाओं को उसके उत्कृठ कार्य के लिए सराहना दिया और सभी को कुछ आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स भी दिए। इस कार्यक्रम की आयोजक शिखा साहू ने कहा कि मुख्य उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओ की कमी नही है सभी में कुछ ना कुछ हुनर होता है अपने इस हुनर के कारण ही आज वो समाज में जाने जाते है इस आयोजन के माध्यम से उन सभी महिलाओ को प्रोत्साहित किया जाता है। 

कार्यक्रम में ज्योति पारख, ममता मोटवानी, जागृति गोठी, डॉ. मोनिका साहू, पिया भौमिक, दीपाली मिश्रा, चित्रेखा साहू, निर्मला  मजूमदार, रीता मंडल, किरण राठौर, ममता सेन, रश्मि, शीतल समूह, सुशीला, निशा साहू, सुचित्रा सोनी आदि का सम्मान किया गया।  शिखा साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपनी समूह के सभी सदस्यों जागेश्वरी मेश्राम, सोमा साहू, झिलमिल बेनर्जी, रानू यादव, रजनी कौर, संगीता आदि का हृदय से आभार व्यक्त किया।