6 हफ्तों में हटेगा नसाऊ काउंटी स्टेडियम: सिर्फ आउटफील्ड और विवादित पिच बचेगी


नई दिल्ली (ए)। पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की सह मेजबानी कर रहे अमेरिका के न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 हफ्तों में डिसमैंटल कर दिया जाएगा। उसके बाद यहां सिर्फ खाली मैदान दिखेगा। हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे।

दरअसल, USA में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं था। इसलिए यहां मॉड्युलर स्टेडियम बनाया गया। यह क्रिकेट का पहला मॉड्युलर स्टेडियम है। यानी इसकी पिच, स्टैंड एक टूर्नामेंट के लिए असेंबल किए गए। यहां पहले पार्क था, जिसे टूर्नामेंट के लिए असेंबल किया गया था।

अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के 16 में से 14 मैच शुक्रवार तक खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ फ्लोरिडा में दो मैच बचे हैं। इसके बाद सुपर-8 से लेकर फाइनल तक के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी में बनाए गए अस्थाई स्टेडियम को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। 106 दिन में बनकर तैयार हुए स्टेडियम को लगभग 6 हफ्तों में हटा दिया जाएगा। उसके बाद यहां फिर पार्क दिखेगा। हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे।

इस धीमे आउटफील्ड और ड्रॉप-इन पिचों के असामान्य उछाल की काफी आलोचना यहां हुए 8 मैचों के दौरान हुई। मैदान के धीमेपन का आलम यह रहा कि नसाउ स्टेडियम अब टी-20 वर्ल्ड के सबसे धीमे ग्राउंड के रूप में दर्ज हो चुका है। यहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों में औसत रन रेट सिर्फ 5.74 रन प्रति ओवर रहा, जो प्रतियोगिता के इतिहास के अब तक के 38 वेन्यू में सबसे कम है। इसी मैदान पर वर्ल्ड कप में 6 रन प्रति ओवर से कम रन बने हैं।