Nawagarh Police : नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी


Nawagarh Police जांजगीर-चाम्पा की नवागढ़ पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पुन्नीराम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पुन्नीराम कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी पुन्नीराम कश्यप ने भारतीय स्टेट बैंक में चपरासी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता में नौकरी लगाने के नाम 3 लाख रुपये की ठगी की थी.

-दरअसल, खिसोरा निवासी संतोष कश्यप, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में उसके दो बेटों को भारतीय स्टेट बैंक में चपरासी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता में नौकरी लगाने के नाम पर अमोरा गांव के पुन्नीराम कश्यप को 3 लाख रुपये दिया था. इसके बाद आरोपी द्वारा नौकरी नहीं लगवाया गया और जब पीड़ित द्वारा रुपए की मांग किये जाने पर आरोपी ने नहीं दिया. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई.

मामले में नवागढ़ पुलिस ने अमोरा गांव से आरोपी पुन्नीराम कश्यप को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है?