सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आया नक्सली, सर्चिंग के दौरान मिली सफलता…. विस्फोटक सामग्री बरामद


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान सिराकोन्टा व दमपाया के जंगल से सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मद्देड़ थाना से जिलाबल व डीआरजी बीजापुर की संयुक्त पार्टी सिराकोन्टा व दमपाया की तरफ गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी। सर्चिंग अभियान के दौरान सिराकोन्टा दमपाया के बीच जंगल से 1 संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने नाम मरपल्ली देवेंद्र पिता मरपल्ली रमैया उम्र 29 निवासी मरपल्लीपारा दमपया थाना मद्देड़ बताया।

नक्सली के कब्जे से विस्फोटक सामग्री जिलेटिन, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, 3 नग वॉकी टॉकी व चार्जर, 1 नग नोकिया मोबाईल व प्रतिबंधित संगठन का बैनर पोस्टर बरामद किया गया। पकड़ा व्यक्ति नक्सल संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय रहकर संगठन के लिए आईईडी लगाना एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नक्सल संगठन के लिए समान सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध मद्देड़ थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया है।