New Delhi breaking : ‘नदी उत्सव’ में पांच फिल्में पुरस्कृत


New Delhi breaking : नयी दिल्ली ! राजधानी में चौथे ‘नदी उत्सव’ कार्यक्रम में नदी संस्कृत पर केंद्रित पांच फिल्मों/वृत्त चित्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें रविशंकर द्वारा निर्देशित ‘पुण्यकोटि’ और जुबानाश्व मिश्र द्वारा निर्देशित ‘महानदी’ शामिल है।यह जानकारी इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के एक प्रवक्ता ने दी।

अन्य पुस्कृत फिल्मों में निर्देशक सागर दास द्वारा की ‘नर्मदा: द इटरनल रिवर’, अनूप राज द्वारा निर्देशित ‘नीला: समृद्धि की जननी’ और निर्देशक प्रज्ञा सिंह रावत की ‘नायर ’ शामिल हैं।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन आईजीएनसीए और राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (एनएमसीएम) ने मिल कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का कल अंतिम दिन था।

New Delhi breaking : प्रवक्ता ने बताया कि भारत में नदियों के किनारों पर विकसित प्राचीन संस्कृति के प्रति नयी पीढ़ी की जागरुकता बढ़ाने और नदियों के स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने के लिए राजधानी में साप्ताहिक तीन-दिवसीय ‘नदी उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस बार जिसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा, विषय से संबंधित 18 चुनिंदा फिल्में भी दिखाई गईं। 2018 में

शुरू की गयी ‘नदी उत्सव’ परियोजना के तहत यह इस तरह का यह चौथा कार्यक्रम था।

यहां इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, परमार्थ निकेतन, ऋषि केश के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और प्रसिद्ध दार्शनिक एवं विद्वान आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी, प्रख्यात पर्यावरणविद् ‘पद्मभूषण’ डॉ अनिल प्रकाश जोशी, आईजीएनसीए के जनपद संपदा विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल के कुमार, एनएमसीएम की निदेशक ऋचा नेगी, आईजीएनसीए के अध्यक्ष ‘पद्मश्री’ रामबहादुर राय और सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, एनएमसीएम के सहायक निदेशक अभय मिश्रा और फिल्म एवं वीडियो संभाग नियंत्रक अनुराग पुनेठा ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में पर्यावरणविदों और विभिन्न विषयों के विद्वानों के साथ विद्वतापूर्ण चर्चाएं, फिल्मों की स्क्रीनिंग, प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां, कठपुतली शो, विभिन्न पुस्तकों पर चर्चा की गयी। ‘नदी उत्सव’ आयोजन में प्राचीन ग्रंथों में नदियों का उल्लेख, नदियों के किनारे सांस्कृतिक विरासत, लोक और सांस्कृतिक परम्परा में नदियां सहित कई विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित किए गए।

New Delhi breaking : इस कार्यक्रम में भोपाल की सुश्री श्वेता देवेन्द्र और उनकी टीम ने नर्मदा स्तुति और दशावतार पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान संबंधित कई विषयों पर राष्ट्रीय गोष्ठी , जाने-माने लेखकों के संवाद, कठपुतली शो, एक लघु पुस्तक मेला आयोजित किया गया जिसमें नदियों और पर्यावरण पर छपी किताबें रखी गयी थी। पहले तीन उत्सव 2018 में गोदावरी के किनारे नासिक (महाराष्ट्र), कृष्णा तट पर से विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में और गंगा के किनारे मुंगेर (बिहार) में आयोजित किए गए थे।