Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार को नया फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण सांसद सुनील सोनी ने किया। इस फुट ओवरब्रिज के शुरू होने से एक से लेकर सात नंबर तक सीधे जुड़ गए। यही नहीं इससे यात्री सीधे रेलवे स्टेशन के बाहर निकल सकते हैं। वहीं गुडियारी की ओर से भी लोगों को सुविधा मिल गई है। शुभारंभ अवसर पर इस मौके पर विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक रायपुर (पश्चिम) राजेश मूणत एवं माननीय विधायक रायपुर (उत्तर) पुरन्दर मिश्रा सहित मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आरके साहू, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपीन वैष्णव सहित अन्य अधिकारी व रायपुर शहर के लोग एवं डीआरयूसीसी के सदस्य उपस्थित रहे।
बता दें रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाड़ियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल (फुटओवर ब्रिज) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन में इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से 03 फुट ओवर ब्रिज की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। इस नवनिर्मित ब्रिज में प्लेटफार्म पर उतरने-चढ़ने के लिए रैम्प की व्यवस्था भी दी गई है।नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज 96 मीटर लंबा एवं 6.3 मीटर चौड़ा है यह ब्रिज लगभग 09.03 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद सुनील सोनी ने इस सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी । साथ ही उन्होने कहा कि नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल (फुटओवर ब्रिज) की उपलब्धता से यात्रियों को प्लेटफार्म नम्बर 01 से प्लेटफार्म, नम्बर 2-3 एवं 5-6 तथा 07 नम्बर प्लेटफार्म में सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी। आगे उन्होने कहा कि रेलवे द्वारा अधोसंरचना, यात्री सुविधाओं के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस नवनिर्मित पैदल पुल के बनने से यात्रियों को आसानी से प्लेटफार्म पर आवागमन में सुविधा होगी। यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी । यह रेलवे की अच्छी पहल है । इस लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा स्वागत भाषण के दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुये इन सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपीन वैष्णव ने दिया।