नया हैकिंग: फोन के साथ कनेक्ट हुए बिना हैक हो रहा आपका फोन, जानिए कैसे…

नॉलेज डेस्क। अगर आप भी एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये बैंकिंग के काम करते हैं, तो सावधान हो जाइए।

नॉलेज डेस्क। अगर आप भी एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये बैंकिंग के काम करते हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, गूगल ने एंड्राइड यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट जीरो टीम ने 18 ऐसे बग खोजे हैं, जो दुनियाभर के लाखों एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंध लगा रहे हैं। इन बग्स की मदद से हैकर्स बिना किसी यूजर इंटरेक्शन के अकेले बेसबैंड लेवल से फोन को हैक कर सकते हैं।

इसमें से 4 बग्स ज्यादा खतरनाक पाए गए हैं, जिनकी मदद से हैकर्स दूर से बैठे हुए बेसबैंड इंटरनेट कोड की अनुमति देकर स्मार्टफोन सुरक्षा आसानी से तोड़ देंगे। इसके बाद हैकर्स फोन की अन्य सुरक्षा प्रणालियों को भी तोड़ देंगे और आपके फोन पर उनका पूरा कंट्रोल हो जाएगा।

इन चिपसेट वाले फोन है निशाने पर
इसकी वजह से हैकर दूर से बैठे हुए कभी भी आसानी से आपके फोन को निशाना बना सकता है। उन्हें फोन हैक करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ये बग उन स्मार्टफोन्स के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं जिनमें Samsung Exynos चिप्स लगे हैं। सैमसंग और वीवो इस चिपसेट का व्यापक उपयोग करते हैं। इसका उपयोग Google Pixel 6 और Pixel 7 में भी किया गया था।

लिहाजा, गूगल ने एक अपडेट जारी किया जो इन बग्स को ठीक करता है। अन्य कंपनियों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। कंपनी के प्रोजेक्ट जीरो के प्रमुख टिम विलिस ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि बग ने एंड्रॉइड सुरक्षा में गहरी सेंध लगाई है।

फोन में ये दो सिस्टम कर दें बंद
टिम विलिस का कहना है कि सैमसंग Exynos चिपसेट वाले स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग और वॉयस ओवर एलटीई को डिसेबल कर देना चाहिए। इससे हैकर फोन में बग नहीं छोड़ पाएंगे। विलिस का कहना है कि जब समस्या को ठीक करने वाला कोई अपडेट सामने नहीं आता है, तब तक उपयोगकर्ताओं को इन दोनों सेवाओं को बंद रखना चाहिए।