Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। देश के लगभग क्षेत्रों को प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कवर कर लिया है। अभी पूरे भारत में 5जी सर्विस का विस्तार करने में थोड़ा समय लगेगा। हालांकि, इससे पहले जियो एयरफाइबर नामक 5जी फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस डिवाइस (5G FWA) के आने की तैयारी है।
इसे डिवाइस के बारे में कंपनी ने 5जी लॉन्च करने से पहले ऐलान कर दिया था, लेकिन हाई स्पीड और बेहतरीन 5जी सर्विस देने वाला ये Jio AirFiber जल्द भारतीय बाजार में उतर सकता है। ये एक पारंपरिक ब्रॉडबैंड के समान होगा जो कैसे काम करेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि डिवाइस एक गेम चेंजर प्रोडक्ट होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष किरण थॉमस के मुताबिक जल्द ही जियो AirFiber को मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रोडक्ट इस साल 2023 के अंत तक आ सकता है।
कीमत की बात करें तो अभी तक जियो एयरफाइबर की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका प्लान कितने रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।