इस विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा: 16 कॉलेजों से 32 नकलची पकड़ाये, 6 से मोबाइल जप्त

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिकारियों द्वारा 16 कॉलेजों का निरीक्षण पिछले दो दिनों में किया गया। इस दौरान कॉलेजों में कुल 32 नकलची परीक्षार्थी पकड़ें गये। इनमें से 06 परीक्षार्थियों के पास मोबाईल में विषय से संबंधित सामग्री पायी गई।

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिकारियों द्वारा 16 कॉलेजों का निरीक्षण पिछले दो दिनों में किया गया। इस दौरान कॉलेजों में कुल 32 नकलची परीक्षार्थी पकड़ें गये। इनमें से 06 परीक्षार्थियों के पास मोबाईल में विषय से संबंधित सामग्री पायी गई। जिनका मोबाईल जब्त कर लिया गया है। शेष 24 परीक्षार्थी विषय से संबंधित अवाछिंत पेपर साथ में लिये हुए परीक्षा हाॅल में बैठे थें।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी विभिन्न महाविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार कर रहे हैं। इनमें एक टीम ने शासकीय काॅलेज, नंदनी अहिवारा, शासकीय महाविद्यालय, धमधा, सेंट थाॅमस काॅलेज, भिलाई, शासकीय महाविद्यालय, बोरी, सेठ आर सी एस महाविद्यालय दुर्ग, भिलाई नायर समाजम काॅलेज, सांई काॅलेज सेक्टर 06, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, का निरीक्षण किया।

इधर आसपास के कॉलेजों में भी निरीक्षण

निरीक्षण टीम ने शासकीय महाविद्यालय, मानपुर, शासकीय महाविद्यालय, मोहला, शासकीय महाविद्यालय, चौकी शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाव आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां प्रसाधन कक्षों में परीक्षा से संबंधित सामग्री पायी गई। जिन विद्यार्थियों के मोबाईल जब्त किये गये है उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त यूएफएम समिति के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही की जायेगी।

इस बार ओएमआर शीट से परीक्षा होगी
परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस वर्ष स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु पहली बार पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से आयोजित होगी।