राम मंदिर ही नहीं, यूपी सरकार के इन 5 प्रोजेक्ट से बदल रही अयोध्‍या की तस्वीर

अयोध्या। अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर के निर्माण का काम प्रगति पर है, तो दूसरी तरफ अयोध्या में यूपी सरकार के कई ऐसे प्रोजेक्ट पर का चल रहा है, जो कि इस साल दिसंबर 2023 में लगभग पूरा हो जाएंगे. भगवान राम की नगरी अयोध्या इन प्रोजेक्ट के जरिए विश्व के मानचित्र पर अद्भुत नजर आएगी.

अयोध्या। अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर के निर्माण का काम प्रगति पर है, तो दूसरी तरफ अयोध्या में यूपी सरकार के कई ऐसे प्रोजेक्ट पर का चल रहा है, जो कि इस साल दिसंबर 2023 में लगभग पूरा हो जाएंगे. भगवान राम की नगरी अयोध्या इन प्रोजेक्ट के जरिए विश्व के मानचित्र पर अद्भुत नजर आएगी.

अयोध्या में पिछले काफी दिनों से इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, राम मंदिर तक जाने के लिए 3 पथ का निर्माण, सरयू की जलधारा में चलने वाले क्रूज, अयोध्या सीमा की चारों तरफ ऋषि मुनियों के नाम से बनाए जा रहे हैं द्वार बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. अनुमान है कि जब भगवान राम अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे, उससे पहले यहे सारे प्रोजेक्ट पूरे कर लिए जाएंगे.

अयोध्या में राम मंदिर से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम पेज का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है. 1 दिसंबर 2023 में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हवाई यान के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं. राम मंदिर की तर्ज पर बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भगवान राम के जीवन पर आधारित चल चित्रों का भी वर्णन किया जाएगा.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्रथम फेज का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है. श्रद्धालु के लिए दिसंबर 2023 में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन संचालित कर दिया जाएगा. इस रेलवे स्‍टेशन पर लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

राम मंदिर तक जाने के लिए अयोध्या में इन दिनों तीन पथ का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है. इसमें सबसे लंबा राम पथ बन रहा है. इसके अलावा बिरला धर्मशाला से लेकर जन्म भूमि तक जाने के लिए जन्म भूमि पथ बनाया जा रहा है, तो हनुमानगढ़ी श्रृंगार हाट बैरियर से लेकर राम जन्मभूमि तक जाने के लिए भक्ति पथ का निर्माण किया जा रहा है. यह तीनों पथ श्रद्धालुओं के लिए दिसंबर 2023 में संचालित कर दिए जाएंगे.