अब बिना परमिशन के नहीं करा पाएंगे बोर, गिरते जल स्तर को रोकने कलेक्टर का निर्देश


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गर्मी के मौसम में गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए बोर खनन पर रोक लगा दिया गया है। दुर्ग कलेक्टर ने आदेश दिया है कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में बिना प्रशासनिक अनुमति के नलकूप खनन नहीं होगा। साथ ही साथ उन्होंने निगम क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के दौरान टुल्लू पंप लगाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश निगम आयुक्तों को दिए हैं।

आपको बता दें दुर्ग जिले में भू-जल स्तर तेजी से गिर रहा है। दो दिन पहले ही दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने सूख रहे तालाबों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने नहर के माध्यम से तालाबों के भरे जाने की मांग भी की थी। शुरूआती गर्मी के मौसम में इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम के निर्देश में एक निगरानी टीम बनाई है। उन्होंने दुर्ग, भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा निगम के आयुक्तों का कहना है कि जलापूर्ति के दौरान टुल्लू पंप चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।

सप्लाई के दौरान प्रेशर बढ़ाने बदले जा रहे पाइप
कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में पेय जल सप्लाई को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि पानी के प्रेशर को बढ़ाने के लिए वो लोग खराब पाइप बदल रहे हैं। इसके साथ ही नए वाल्व भी लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा जिन क्षेत्रों में पेय जल का संकट होने की आशंका हो वहां विशेष रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।