अब रिसार्ट में शराब की सुविधा : छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल कर रहा तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अपने रिसार्ट में पर्यटकों को शराब की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। पर्यटकों की मांग पर पर्यटन विभाग रिसार्ट में ही अलग से बार बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई है, जो मिल चुकी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अपने रिसार्ट में पर्यटकों को शराब की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। पर्यटकों की मांग पर पर्यटन विभाग रिसार्ट में ही अलग से बार बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई है, जो मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के जनसंपर्क अधिकारी डा. अनुराधा दुबे ने कहा, पर्यटन मंडल प्रदेश की पांच रिसार्ट में बार खोलने जा रहा है। राज्य सरकार से इसकी अनुमति मिल चुकी है। विभाग बार के लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा है। मई के अंत या जून के शुरुआती सप्ताह से पर्यटकों को बार की सुविधा मिलने लगेगी।

विभाग ऐसे पांच रिसार्ट का चयन किया है जहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ पहुंचती है। प्रयोग के तौर पर पहले चरण में दंडामी लग्जरी रिसार्ट चित्रकोट, कोईनार हाइवे ट्रीट कुनकुरी जशपुर, शैला टूरिस्ट रिसार्ट मैनपाट, हरेली इको रिसार्ट बारनवापारा और बैगा एथनिक रिसार्ट सरोदा दादर चिल्फी घाटी शामिल हैं। यहां पर पर्यटकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद विभाग शेष रिसार्ट में भी बार खोलने पर विचार करेगा। इन पांच रिसार्ट में बार खोलने के लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जा रही है कि बार में पयर्टकों को किस तरह की सुविधाएं देनी हैं। मई के अंत या जून से बार की सुविधा हो मिलने लगेगी।

रिसार्ट के कई किलोमीटर की दूरी में आसपास शराब की दुकानें नहीं होने के कारण पर्यटकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। पर्यटकों की मांग के अनुसार विभाग की तरफ से फैसला लिया गया है कि पर्यटक को रिसार्ट में हर ब्रांड की शराब मिल जाए। इससे रिसार्ट के राजस्व में भी वृद्धि होगी। मिलने वाले राजस्व से रिसार्ट में अन्य तरह की सुविधाएं भी बढ़ाई जा सकेंगी। बता दें कि इन पांच जगहों में सालभर में 30 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं।रिसार्ट में सभी तरह की बीयर और वाइन मिलेगी। विभाग की तरफ से अभी रेट तय नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े-बड़े होटल्स की बार की तरह यहां पर भी पर्यटकों को 25 से 30 प्रतिशत महंगी शराब मिलेगी। शराब पीने के बाद पर्यटक यदि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी भरपाई भी करनी पड़ेगी।