Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। कौशल विकास व प्लेसमेंट कैंप के लिए दुर्ग में मोबिलाइजेशन और विस्तार के लिए नगरी निकाय और जनपद स्तर क्लस्टर बनाया जाएगा। साथ ही अगले महीने मई के पहले हफ्ते में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। काउंसलर और क्लस्टर टीम सिटी और अर्बन लेवल पर जा कर यूथ को नवीन ट्रेड की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण भी देंगे। इसके अलावा यूथ को ट्रेनिंग के द्वारा मल्टी स्किल्ड बनाया जाएगा।
दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा द्वारा कौशल विकास और प्लेसमेंट कैंप को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली गई। उन्होंने कौशल विकास के मोबिलाइजेशन और विस्तार के लिए जनपद स्तर से लेकर नगरीय निकाय स्तर पर क्लस्टर बनाने की बात कही। इसमें क्लस्टर बनाकर टीम को रोजगार मूलकर विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह टीम प्रशिक्षण लेकर अनस्किल्ड युवाओं का मार्गदर्शन भी करेगी। यूथ के रूचिकर के अनुसार काउंसलर और क्लस्टर में निर्मित टीम, शहर के वार्ड से लेकर ग्रामीण स्तर में कौशल विकास के मोबिलाइजेशन का काम और प्लेसमेंट कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। काउंसलर शासन द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री कौशल योजना और ट्रेड से संबंधित जानकारी युवाओं को मुहैया कराएंगे।
इससे योजना की जानकारी का डिटेल सभी लेवल पर होगा और युवा नवीन ट्रेडों से भी अवगत होंगे। स्किल्ड युवाओं को रोजगार के श्रेष्ठ मौके उपलब्ध हो इसके लिए मई महीने के पहले हफ्ते में एक बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में करीब 10 हजार वैकेंसी उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। कौशल विकास से जुड़े युवाओं का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा। इसमें नियोक्ताओं प्लेसमेंट कैंप में पुलिस वेरिफाइड और स्किलड युवा उपलब्ध होंगे। कलेक्टर ने ITI और पॉलीटेक्निक कॉलेज के वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (VTP) के तहत पंजीयन, संस्थाओं में चल रहे ट्रेड और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी मांगी है।