प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को एसआर हॉस्पिटल में होंगे निःशुल्क ऑपरेशन


दुर्ग/भिलाई। राम जन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए विश्व स्तर पर रामभक्तों द्वारा वृहद पैमाने पर तैयारी की जा रही हैं। जन जन प्रभु श्री रामलला की सेवा में लगे तत्पर हैं। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग बहन बेटी माताएं इस दिन के एक एक पल को यादगार बनाने भिन्न-भिन्न प्रकार के आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के सबसे बड़े निजी अस्पताल एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली प्रबन्धन द्वारा 22 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा ह। उक्त शिविर में नार्मल डिलीवरी, सिजीरियन डिलीवरी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएगे।

अस्पताल के मेडीकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ एसपी केसरवानी ने बताया कि 22 जनवरी 2024 के दिन का हम सभी इंतजार कर रहे हैं बताया कि ऐतिहासिक दिन में सहभागिता निभाते हुए 22 जनवरी 2024 को एस आर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में नार्मल डिलीवरी सिजीरियन डिलीवरी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे । मरीजों को केवल दवाईओं व पैथालॉजी जांच के शुल्क का ही भुगतान करना होगा ।

अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सभी धर्म सभी जाती सभी समुदाय सभी वर्ग के लोगो ने सहयोग किया है। उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए अस्पताल की टीम द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही क्षेत्र की जनता से उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की विनम् अपील की है।