राष्ट्रपति से सम्मानित पंडित राम नारायण मिश्र ने बताई रत्नों की विशेषता, भिलाई में लगा है तीन दिवसीय शिविर


भिलाई। राष्ट्रपति सम्मानित, ज्योतिष शास्त्र में स्वर्ण पदक प्राप्त, भारत के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवम् श्री रामानुज पंचाग के प्रधान सम्पादक एवं औरा स्केनर डॉ. राम नारायण मिश्र गुरूजी का तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर सोनिया ज्वेलर्स भिलाई तीन में लगा है। स्टेट बैंक के सामने लगे इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग रत्नों की जानकारी लेने लोग पहुंच रहे है। कम दरों पर लोगों को उनकी राशि के अनुसार रत्न दिया जा रहा है।

रत्नों के संबंध में जानकारी देते हुए पंडित मिश्र ने बताया कि लोगों को अपने कर्म पर पहले ध्यान देना चाहिए। क्योंकि कर्म से फल मिलता है। लोगों को अपना कर्म करते हुए ज्योतिष के आधार पर रत्न ग्रहण करना चाहिए। सनातन संस्कृति में ज्योतिष व पंचांग का काफी महत्व होता है। राशि के अनुसार योग्य रत्न का चयन कर उसे धारण करने से समस्याओं का समाधान होता है लेकिन व्यक्ति को अपने कर्म पर भी ध्यान देना चाहिए।

पंडित मिश्र ने बताया कि आज के युग के बड़े-बड़े लोग रत्न ग्रहण करते हैं। क्योंकि रत्नों पर उनका विश्वास है। भिलाई तीन में सोनिया ज्वेलर्स के सौजन्य से ज्योतिष शिविर लगा है। 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक यह शिविर लगा है। शिविर में आने वालों को कम दरों पर उनकी राशि के अनुसार रत्न दिए जा रहे हैं। यहां पूरी तरह से असली राशि रत्न दिए जा रहे हैं। कई बार लोग नकली रत्न पहन कर ठगे जाते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं है। पंडित मिश्र ने कहा कि सोमवार को शिविर का अंतिम दिन है और इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले सकते हैं।