पालकगण ध्यान दे ! निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए RTE प्रक्रिया शुरू, इतनों का हो चुका एडमिशन

रायपुर। शिक्षा का अधिकार कानून(RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश का प्रथम चरण छात्र पंजीयन छह मार्च से शुरू हो गया है , जो 10 अप्रैल तक चलेगा। अभी तक 83 हजार 734 छात्रों ने पंजीयन चुके है।

रायपुर। शिक्षा का अधिकार कानून(RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश का प्रथम चरण छात्र पंजीयन छह मार्च से शुरू हो गया है , जो 10 अप्रैल तक चलेगा। अभी तक 83 हजार 734 छात्रों ने पंजीयन चुके है।

प्रदेश भर में छह हजार 507 स्कूलों ने आरटीइ में अपना पंजीयन कराया है। इन स्कूलों में 53 हजार 113 सीटें हैं। सीटों के लिहाज से आवेदन बहुत ज्यादा आ गए हैं, लेकिन इसके बाद भी आरटीइ की सीटें खाली रह जाती हैं। पिछले साल प्रदेशभर में आरटीइ की 80 हजार सीटें थी, जिसमें से लगभग 18 हजार सीटें खाली रह गई थी। पिछले साल भी 80 हजार सीटों के लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे।लेकिन 18 हजार सीटें खाली रह गई थी।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि अब अभिभावक अपने बच्चों को हिंदी मीडियम स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहता। इसलिए वे अपने बच्चो को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती करते है। जबकि प्रदेश में सरस्वती शिशु मंदिर समेत लगभग दो हजार से ज्यादा हिंदी मीडियम के स्कूल है। इन स्कूलों में लगभग 12 से 15 हजार सीटें है, जहां पर पालक अपने बच्चों को नहीं भेजते है, इस कारण से इन स्कूलों की सीटें खाली रह जाती हैं।

। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों से एंट्री क्लास में पिछले साल हुए प्रवेश के आधार पर 25 प्रतिशत सीटों की संख्या अपलोड करने के लिए कहा गया था, इस लिहाज से प्रदेश में आरटीइ की सीटेें घट गई है। शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रदेश में आरटीइ की सीटों में कमी आई हैं। पिछले साल प्रदेशभर में आरटीइ की 80 हजार सीटें थी, जो इस साल घटकर 53 हजार 113 सीटें हैं