पत्थलगांव क्षेत्र ने टमाटर की फसल को रौंदा, घरों को भी पहुंचाया नुकसान, सतर्क रहने की दी हिदायत…


जशपुर । जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में हाथियों ने किसानों की टमाटर सहित अन्य फसलों को रौंदने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। वन कर्मचारियों के दल ने बीती रात को रेड़ेगांव का रिहायशी इलाके से दो हाथियों को खदेड़ कर एक घर से दो बुजुर्ग लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

दो दिन से इन हाथियों ने पत्थलगांव का पेमला, रेड़े और सरईटोला गांव में पहुंच कर बार-बार उत्पात मचाया है। हाथियों ने किसानों के खेतों में सागसब्जी की फसल तथा घरों को रौंद कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है। इस के साथ यंहां रखे अनाज को भी सफाचट कर डाला। आज सुबह ये हाथी पेमला स्कूल के समीप विचरण कर रहे थे।

इसके बाद वन कर्मियों ने आसपास के 3 गांव में अलर्ट रहने को कहा है। कल यहां हाथियों के विचरण के बाद स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। वन विभाग के कर्मचारी लगातार इन हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखकर पहले से ही सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।