Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दुर्ग। भीषण गर्मी को देखते हुए दुर्ग जिले में सरकारी राशन की दुकानों का समय बदल गया है। कलेक्टर जनदर्शन में इसे लेकर कुछ लोगों ने आवेदन दिया तो कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तत्काल निर्णय लिया। भीषण गर्मी को देखते हुए जनहित में शासकीय उचित मूल्य दुकान खाद्य एवं खाद्यान्न वितरण का समय परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिया। अब जिले में सरकारी राशन की दुकानों में राशन वितरण सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक व शाम को 4 बजे से 7:00 बजे तक किया जाएगा।
आज हुए जनदर्शन में गांधी मेमोरियल स्कूल अहिवारा से संबंधित शिकायत लेकर एक पालक पहुंचा। जहां उसने स्कूल प्रबंधन के ऊपर सावालिया निशान खड़े किए थे। आवेदक का कहना था कि स्कूल में हर वर्ष प्रत्येक कक्षा की पुस्तकों में परिर्वतन किया जाता है। इसके साथ ही साथ ये पुस्तकें स्कूल को कमीशन देने वाले संबंधित दुकानों में ही उपलब्ध रहती हैं। नर्सरी से प्राथमिक कक्षा तक की पुस्तकों के लिए 3 हजार से 4 हजार रूपए की राशि खर्च करनी पड़ती है। जिसका भुगतान कर पाना सामान्य वर्ग के परिवार के लिए संभव नहीं है।
पालक ने अपनी शिकायत में बताया कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए यह पालक की मजबूरी बन जाती है, कि वो ऊंची दरों पर इन पुस्तकों को खरीदे। गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार कमीशन के इस खेल का शिकार लगातार हो रहा है। इसलिए आवेदक का कलेक्टर से निवेदन था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमानी पर लगाम कसी जाए। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई व कोई भी स्कूल प्रबंधन मनमानी न कर सके इसके लिए शिक्षा निति के तहत् तय गाईड लाईन के अनुसार स्कूल अपना संचालन करे, इसके लिए निर्देशित किया।