Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Pendra breaking news पेंड्रा ! ( गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़ ) एक महीने पहले गोरेला के ठेंगाडांड गांव में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से 5 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई थी, बच्चे को 2 दिन से मामूली बुखार था, झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही पूर्वक इलाज कर उसके नस में कोई दवा चढ़ाई और पल भर में मासूम की मौत हो गई । इस मामले की शिकायत अब प्रशासन से की गई है।
Pendra breaking news मामला गौरेला के समीपस्थ गांव ठेंगाडांड है जहां मंगल सिंह के घर में 5 साल के मासूम अंकुश राठौड़ को 23 अक्टूबर की रात लगभग 2:30 बजे हल्का बुखार आया तो उसके माता-पिता उसे सुबह गांव में ही निवास करने वाले झोलाछाप डॉक्टर राम सिंह राठौड़ जो खोडरी गांव में अपनी निजी क्लीनिक खोलकर इलाज कर रहा है, उसके पास लेकर गए।
Pendra breaking news बिना कुछ जांच पड़ताल एवं प्रशिक्षण किए बगैर झोलाछाप डॉक्टर राम सिंह राठौड़ ने बच्चे के नस में इंजेक्शन लगा दिया, जिससे मासूम बच्चे अंकुश की तबीयत बिगड़ने लगी और जब बच्चा शांत हो गया तो, तो झोलाछाप डॉक्टर ने मृत बच्चे को लेकर उसके परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा रोड में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास स्वयं लेकर आया, परंतु चिकित्सक ने यहां उसे मृत बताते हुए ले जाने को कहा और झोलाछाप डॉक्टर वापस मृत मासूम बच्चे के शव को वापस पीड़ित माता-पिता के घर लाकर छोड़ दिया और कहने लगा कि इसकी कहीं भी शिकायत करोगे तो पोस्टमार्टम करना पड़ेगा यह कहते हुए उन्हें शांत रहने के लिए दस हजार रूपये दिए और मामला रफा दफा कर शांत रहने को कहा..
वही , पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नागेश्वर राव ने मामले में संज्ञान के बाद नोडल अधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की बात की है वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ले गए मृत बच्चे के शव को परीक्षण के बाद वापस बिना पुलिस सूचना के भेजने के मामले में जानकारी एवं जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात की है