Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. हर दिन सुबह 6 बजे जारी होता है. पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Price) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) के आधार पर तय होते हैं. पिछले कुछ दिनों वैश्विक बैंक संकटों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) में आज 2.36 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में भी 2.32 फीसदी से ज्यादा की कमी देखी गई है और यह 72.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस गिरावट के बाद भी देश के कई शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है.
सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को घर बैठे नये फ्यूल रेट्स केवल SMS के जरिए चेक करने की परमिशन देती हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको SMS के जरिए अपने शहर का ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी.