भिलाई एस-9 आगजनी से प्रभावितों को पीएम आवास का ऑफर, 8 ने किया आवेदन


भिलाई. हाल ही में हुए हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी की घटना में 25 परिवारों को घर पूरी तरह आग में जल गया था। ऐसे में हादसे के बाद हॉस्पिटल सेक्टर के सरकारी स्कूल में शरण लिए आगजनी से प्रभावितों से मिलने नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त पहुंचे। उसके बाद निगम की टीम ने पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने को कहा। यहां रह रहे 25 परिवारों में से 8 ने इसके लिए आवेदन किया है।

आवास के लिए डाउन पेमेंट नहीं इसी कारण नहीं भरा फार्म
प्रभावितों में से सिर्फ 8 ने पीएम आवास के लिए फार्म जमा किया। शेष का कहना था कि सबकुछ जलकर राख हो गया है। खाने को खाना नहीं, ऐसे हालात से गुजर रहे हैं। अब डाउन पेमेंट देकर घर लेने कहा जाएगा, तो कहां से पैसा लाएंगे। इस वजह से फार्म जमा नहीं किए हैं। इस मौके पर वॉर्ड पार्षद कोमल दास टंडन, अकबर हिन्दुस्तानी, रावना यादव,सुनील भी मौजूद थे।

आयुक्त से जल्द मकान दिलाने की मांग
पीडि़त परिवार जल्द ही आयुक्त से मिलकर पीएम आवास दिलाने में मदद करने की गुहार लगाएगा। वे चाहते हैं कि कम से कम में वह मकान मिले। इसके पहले बच्चों ने यह मांग किया था कि पक्का मकान मिले। इससे वे फिर आगजनी का शिकार न हों। इसके साथ-साथ ऐसा मकान मिले, जहां पढ़ाई की जा सके। यहां अंधेरे में डिबरी जलाकर वे पढ़ रहे थे।