पुलिस नक्सली मुठभेड़ : दो नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने बरामद किए शव…. दो जवान घायल


बीजापुर। बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। साथ ही दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को शुरुआती इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। दोनों घायल जवान बस्तर फाइटर ग्रुप के जवान हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत गंगालूर एवं मुतवेंडी से Bijapur DRG/Bastar Fighters/CRPF/CoBRA/STF का बल नक्सल अभियान के लिए रवाना हुये थे। साथ में जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत सिलगेर से सुकमा व दंतेवाडा से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व CRPF का बल नक्सल अभियान के लिए रवाना हुए।

अभियान के दौरान लगभग 08:30 बजे पीडिया के जंगल में बीजापुर व सुकमा  डीआरजी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 02 माओवादी का शव हथियार के साथ बरामद  किया गया है l आस पास क्षेत्र में पुलिस बल, सीआरपीएफ, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स द्वारा सर्च की करवाई जारी हैl

इससे पहले अभियान के दौरान जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत डोडीतुमनार के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाईटर्स (Dantewada) के 2 जवान आरक्षक राकेश कुमार मरकाम व आरक्षक विकास कुमार कर्मा घायल हो गये हैं l घायल जवानों को उपचार हेतु रायपुर भेजा गया जो कि खतरे से बाहर हैं।