हेट स्पीच देने वालों पर पुलिस सख्त, इन 8 नेताओं को नोटिस भी जारी

रायपुर। नफरती भाषण (हेट स्पीच) के मामले में भारतीय जनता पार्टी के आठ नेताओं को कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इससे घबराने वाली नहीं. हम जवाब देंगे.

रायपुर। नफरती भाषण (हेट स्पीच) के मामले में भारतीय जनता पार्टी के आठ नेताओं को कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इससे घबराने वाली नहीं. हम जवाब देंगे.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की भाजपा नेताओं के बयानों पर एसएसपी से शिकायत की गई थी. मामले में भाजपा के आठ नेताओं को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा योगी साहू, विभाग संयोजक भाजपा युवा मोर्चा कमल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभांकर, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन और भाजपा कार्यकर्ता बिट्टू पानीग्रही शामिल हैं. इन सभी से 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक जवाब मांगा गया है.