स्कूल बसों की फिटनेस जांचेगी पुलिस, सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पर जमा होंगे शहर के स्कूल बस


भिलाई।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 14 अप्रैल को स्कूल बसों की मैकेनिकल एवं वाहन प्रपत्रों की जांच शिविर का आयोजन पुलिस ग्राउंड सेक्टर-6 में किया जा रहा है। शिविर में बसों की फिटनेस के साथ ही वाहन चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। यहां परिवहन विभाग के समक्ष अधिकारी, पुलिस विभाग के वाहन शाखा प्रभारी, यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से जांच करेंगे।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग ने समस्त शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक/प्राचार्यों को उक्त शिविर में अधीनस्थ स्कूल बसों में टैक्स फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड, गर्वनर प्रमाण पत्र, जीपीएस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र से संबंधित समस्त दस्तावेजों को पूर्ण कराने कहा है। वाहनों की जांच संलग्न चेक लिस्ट के आधार पर की जाएगी। अतः चेकलिस्ट के आधार पर स्कूल बसों हेतु आवयक सभी मापदण्डों की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में स्कूल बसों का परमिट निरस्त करते हुए विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। समस्त स्कूलों बसों को चालक/परिचालक व वाहन प्रभारी सहित 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को स्थान/समय सिटी कोटवाली के पास सेक्टर 06 में प्रातः 6 बजे भिलाई में भेजना सुनिश्चित करें।