सूर्या माल में अटल जयंती पर पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, तुलसी पौधा का भी हुआ वितरण


भिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सूर्या टीआई माल जुनवानी में अटलजी के जीवन पर आधारित रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने शिरकत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  सूर्या टीआई माल प्रबंधन द्वारा अटल जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को नमन करते हुए सुशासन दिवस के संकल्प का भी वाचन किया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के आह्वान पर तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया।

गौरतलब हो कि विगत दिवस वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अटल जयंती पर तुलसी सजाने और तुलसी पौधा वितरण का शहरवासियों से आह्वान किया गया था। श्री सेन ने कहा कि औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी पौधा स्वास्थ्यवर्धक, हमारे संस्कार और संस्कृति का पोषक भी है। वैशाली नगर विधानसभा की स्कूल में भी छात्र छात्राओं के मध्य औषधीय पौधों में विशेष तुलसी के पौधों के गुणों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए तुलसी वितरण होना चाहिए। तुलसी पौधे के औषधीय गुणों के साथ साथ भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे की विशेषता से भी बच्चों को अवगत कराया जाए।

विधायक रिकेश सेन के आह्वान एवं अपील पर विगत दिवस भिलाई की हैप्पी पब्लिक स्कूल सहित अनेक स्कूलों में अटल जयंती पर तुलसी वितरण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में सूर्या टीआई माल जुनवानी में अटल जयंती पर आज वृहद आयोजन किया गया। माल के बरामदे और ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न कलाकारों ने मिलकर अटलजी की आदमकद रंगोली का निर्माण किया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अटलजी के जीवन पर आधारित पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। अटल स्मृति उद्यान कैम्प-2 में भी आज शाम अटलजी की याद में उनकी कविताओं का वाचन और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम है।