Press Club Kharora : प्रेस क्लब का सदस्य शराब माफिया


Press Club Kharora : खरोरा ! प्रेस क्लब खरोरा मे बीते दिनों वैचारिक मतभेद के कारण दो भागो मे बट गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनयुक्त प्रेस क्लब के सदस्य विक्की कश्यप जो इस अवैध शराब बिक्री करने मे मुंशी का काम करता है और उसके ही सरक्षण मे अवैध शराब बिक्री किया जा रहा था. यह कोचीये बलौदाबाजार जिले से शराब अवैध रूप से परिवहन कर भैसा परिछेत्र मे बेचते थे.

वहीँ खरोरा पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन करने वालो पर कार्यवाही की जा रही थी इसी अभियान के तहत ग्राम भंडारपुरी वस्ती मोड़ के पास दिनाक 07/08/23 को 22.00 बस्ती मोड के पास आरोपी संजू यादव पिता धन कुमार यादव उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 राजीव नगर के द्वारा 292 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब कुल किमती 32120 व एक स्कूटर जुपीटर क्रमाक CG-04-NJ-8785 किमती 25,000 रूपये जब्त किया गया.


आरोपी राजू यादव ने पुलिस को बताया की सुरेश खरोले निवासी राजीव नगर के द्वारा शराब खरीदी करने के लिए 30,000 रूपये देने पर तथा विक्की कश्यप से उसके स्कूटर जुपीटर क्रमाक CG-04-NJ 6785 को शराब खरीदी करने के लिए माग कर लाना तथा अपने साथी शुभम सोनी के साथ शराब खरीद कर बेचने के लिए परिवहन करना बताते हुए पीछे शुभम सोनी गाड़ी से उतरकर भाग जाना बताया वहीँ उक्त आरोपियों के विरुद्ध 0/23 धारा 34 (2) आबकारी कायम किया गया.

वहीँ पुराने प्रेस क्लब खरोरा के वरिष्ठ पत्रकार और संरक्षक भरत कुम्भकार ने कहा पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है और इसको समाजसेवा देश हित मे इस्तेमाल करना चाहिए पर खरोरा मे कुछ पत्रकार इसे अपने घर चलाने के रूप मे अवैध काम रहे हैं

खरोरा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, व सीएसपी उदयन बेहार के मार्गदर्शन अवैध शराब परिवहन व बिक्री करने वालो को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा, अवैध कार्य करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा.