Big News : राहुल भगत को मिली सीएम साय के सचिव की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री सचिवालय में हुए नियुक्त


रायपुर। IPS राहुल भगत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव नियुक्ति किए गए हैं। भगत की यह नियुक्ति CM सचिवालय में की गई है। 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत पहले आईपीएस अफसर बन गए हैं जिन्हें सीएम का सचिव बनाया गया है। राहुल भगत छत्तीसगढ़ के वे पहले आईपीएस हैं, जिन्हें पुलिस से संबंद्ध विभाग के अलावा किसी दीगर महकमे में डायरेक्टर बनने का अवसर मिला हो।

आईपीएस भगत को सीएम विष्णु देव साय का करीबी अफसर माना जाता है। केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान साय उनके साथ काम कर चुके हैं। मोदी केबिनेट में मंत्री रहते समय आईपीएस भगत उनके विशेष सचिव रहे हैं। राहुल भगत ने उनके साथ दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। आईपीएस राहुल भगत भारत सरकार में श्रम एवं रोजगार विभाग के डायरेक्टर भी बनाए गए थे। आईपीएस राहुल 2016 में डेपुटेशन पर इस्पात मंत्री रह चुके विष्णुदेव साय के पर्सनल सिक्रेटरी बनकर दिल्ली गए थे। आईपीएस भगत कवर्धा, नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक रहने के साथ ही एसपी एसटीएफ भी रह चुके हैं। कवर्धा के एसपी रहने के दौरान ही वे दिल्ली चले गए थे। अब जब छत्तीसगढ़ लौटे तो उन्हें CM सचिवालय में भेजा गया है।