ब्रिटेन से राहुल: RSS को बताया फासीवादी संगठन, मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना


नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने लंदन स्थित हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत की. हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेंटी रूम में विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने एक समारोह का आयोजन कराया, जिसमें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को भी शेयर किया. इस दौरान राहुल गांधी ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया लेकिन वह खराब था. तभी उन्होंने कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं. लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते.

राहुल गांधी ने RSS को बताया फासीवादी
राहुल गांधी ने लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS नाम का एक संगठन है. यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग संभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि RSS मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है.

विपक्ष का दमन हो रहा है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब भी संसद में अपनी बात रखता हूं तो वहां ऐसा कई बार हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है. वहीं भारत सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले पर भी राहुल गांधी ने टिप्पणी की. इसके अलावा उन्होंने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें इस पर भी चर्चा करने की अनुमति नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र एक वैश्विक सार्वजनिक अच्छाई है.