Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ स्टेडियम में युवाओं व खेल प्रेमियों के लिए दो आउट डोर बैडमिंटन कोर्ट एवं बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण कर शहर वासियों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे ग्राउंड परिसर का भ्रमण किया और दोनों खेलों में अपना हाथ भी आजमाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी के सहयोग से रायगढ़ का विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया ने की। इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, पाषर्दगण, अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं शहरवासी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। उन्होंने बॉक्स क्रिकेट के ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान वित्त मंत्री ने ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को निःशुल्क करने और पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर रखने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बॉक्स क्रिकेट और ओपन बैडमिंटन कोर्ट का आज उद्घाटन किया गया है। यह खेल प्रेमियों के खेल को निखारने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शहर के आठ अलग-अलग जगह पर बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही सभी का लोकार्पण होगा और युवाओं, खेल प्रेमियों को इसका लाभ मिलेगा।
खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक ओपन बैडमिंटन कोर्ट निर्माण की लागत राशि 8 लाख 71 हजार रुपए सहित दोनों बैडमिंटन कोर्ट की कुल लागत राशि 17 लाख 42 हजार है तथा बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड 20 लाख 33 हजार की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस तरह दोनों ग्राउंड कुल 37 लाख 75 हजार की लागत से तैयार किए गए है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, उमेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, पार्षद श्रीमती शैल कौशलेश मिश्रा, पार्षद पंकज कंकरवाल, सीनू राव, महेश शुक्ला, नवाब खान नब्बू, अशोक यादव, राजेंद्र ठाकुर, महेश शुक्ला, चंद्रप्रकाश पांडेय, प्रशांत सिंह, सुशांत सिंह, सुमित शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।