Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Raipur Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए आज तीसरे दिन 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इन्हे मिलाकर अभी तक कुल 17 उम्मीदवारों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर,भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।
नामांकन दाखिल करने की गति बहुत धीमी है,जबकि पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि तीन दिन ही शेष रह गई है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस भी एक मात्र जगदलपुर सीट को छोड़कर 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 07 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 03 दिसंबर को होगी।