Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Raipur Breaking : रायपुर। बुधवार की शाम को अचानक भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया। तो वहीं लोग उनकी अचानक यात्रा को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। आखिर क्यों अचानक रायपुर पहुंचे हैं चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ? क्या हैं उनकी योजनाएं ? क्या है उनका कार्यक्रम ? सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए जनधारा के साथ-
बुधवार की शाम को भारत के चीफ इलेक्शन कमिश्नर रायपुर के दौरे पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गुरूवार को वे राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आर.के. गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान सचिव एन.एन. बुटोलिया, प्रधान सचिव एस.बी. जोशी और अवर सचिव रितेश सिंह भी आज रायपुर पहुंचे हैं।
प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार इसकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उनके साथ आई अधिकारियों की टीम एक-एक चीज की गहन जांच करेगी। इनकी पूरी कोशिश होगी कि कहीं भी कोई कमी न रहने पाए। भारत निर्वाचन आयुक्त के अचानक दौरे से प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।