Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायुपर । रायपुर नगर निगम में आज महापौर एजाज ढेबर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है. इस बार का बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये है. बजट का पिटारा खोलते ही महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों को कई सौगातें दी. जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है. रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़, G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान. फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा. डॉग शेल्टर होम खोला जाएगा. खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा। साथ ही बजट में अन्य प्रावधान भी हैं.
महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. यह बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का है. जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है. इनमें प्रमुख रूप से बड़े नालों का निर्माण के लिए 15 करोड़, सीमेंट मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़, सड़क डामरीकरण के लिए 10 करोड़ 50 लाख, चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख, ट्रैफिक सुधार जागरूकता के लिए 2 करोड़, फूटपाथ एवं पेवर निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 लाख का प्रावधान है.
महापौर ढेबर ने बजट प्रस्तुति में G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया. रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़. फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा. चौड़ीकरण के लिए शासन ने बजट में 10 करोड़ प्रावधान रखा है. यदि 20 करोड़ लगेंगे तो वो भी निगम लगाएगा.
डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए पहले चरण में 48 लाख 59 हजार का प्रावधान. शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे आधुनिक शौचालय निर्माण के किये 5 करोड़ का प्रावधान.
राजधानी में 1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू किया जाएगा. अगले 2 साल में खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा. नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा अंर्तगत महिला समिति का गठन किया जाएगा.
रायपुर के 70 वार्डों में बुजुर्गों के लिए चौपाल का निर्माण कराया जाएगा. 10 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा खेलकूद मनोरंजन के लिए ‘अप्पू घर’ का निर्माण कराया जाएगा. शहर के सभी नालियो को कवर्ड करने का कार्य संपादन किया जाएगा. वृद्धजनों के लिए NGO के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण किया जाएगा. महादेव घाट पुल के सौंदर्यीकरण वर्टिकल गांर्डन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान.