Raipur Crime : भाई-बहन ने लात-घूंसों से पीटकर पिता को मार डाला, प्रापर्टी टैक्स पटाने को लेकर हुए विवाद में हत्या


रायपुर। राजधानी रायपुर भाई-बहन ने मिलकर पिता को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्‌डू इलाके का है। बताया जा रहा है कि प्रापर्टी टैक्स पटाने को लेकर भाई-बहन अपने बुजुर्ग पिता पर दबवा बना रहे थे। इसके लिए बुजुर्ग पिता ने असमर्थता जताई तो दोनो ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बुजुर्ग की पत्नी ने थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी कुमारी विश्वकर्मा (70) और बेटे-बेटियों के साथ सड्डू इलाके में रहता था। मकान में एक बेटा और दो बेटियां रहती हैं। इनमें से बेटा सुरेश विश्वकर्मा अपनी बहन पूजा उर्फ बबली के साथ मकान के दूसरे हिस्से में रहता है। दूसरी रानू विश्वकर्मा माता-पिता के रहती है। रानू कामकाजी और और रोज काम पर चली जाती है। रविवार की शाम को सुरेश विश्वकर्मा ने अपनी बहन पूजा के साथ मिलकर अपने पिता रामकुमार से प्रापर्टी टैक्स पटाने कहा। इस बात को लेकर कुछ दिनों से इनके बीच विवाद की स्थिति थी।

बुजुर्ग ने टैक्स पटाने से किया था मना
पुलिस ने बताया कि रविवार को जब दोनों भाई-बहन अपने पिता को प्रापर्टी टैक्स का 80 हजार रुपए बकाया पटाने कह रहे थे तब बुजुर्ग पिता ने कहा कि वह नहीं पटा सकता। बुजुर्ग पिता ने कहा कि वह अब उसके पास आय का कोई साधन नहीं है तो इतने रुपए वह कहां से लाएगा। रविवार को तो विवाद शांत हो गया। दूसरे दिन सुबह रामकुमार की दूसरी बेटी रानू जब काम पर चली तो सुरेश विश्वकर्मा व पूजा फिर से टैक्स पटाने को लेकर पिता से विवाद करने लगे।

पिता ने मना किया तो करने लगे पिटाई
सोमवार को विवाद बढ़ गया और बुजुर्ग पिता ने कहा दिया वह टैक्स के रुपए नहीं दे सकता। इसके बाद दोनों ने मिलकर पिता की पिटाई शुरू कर दी। दोनों ने लात घूंसों से मारा और इस दौरान बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट पर वार किया। बुजुर्ग की पत्नी ने बीच बचाव किया लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। पिटाई के कारण वह बेहोश हो गया। चीख पुकार सुनने के बाद भी पड़ोस के लोग बचाने नहीं आए। बुरी तरह पिटाई के कारण बुजुर्ग बेहोश हो गया। इसके बाद पत्नी ने उसकी सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर सुरेश विश्वकर्मा व उसकी बहन पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।