Raipur latest top news : मदरसों में आधुनिक शिक्षा के विकास हेतु कार्यशाला का शुभारंभ


Raipur latest top news : रायपुर । प्रदेश में संचालित पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त मदरसों में आधुनिक शिक्षा के विकास हेतु आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा सिंधु भवन देवेन्द्र नगर में आयोजित कार्यशाला में गिरीश देवांगन अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। असलम खान अध्यक्ष छ.ग. राज्य हज कमेटी, आलोक चंद्राकर जी अध्यक्ष छ.ग. जीव जंतु कल्याण बोर्ड, सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष छ.ग. सन्निर्माण कर्मकार मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अध्यक्षता अलताफ अहमद अध्यक्ष छ.ग. मदरसा बोर्ड ने की। छ.ग. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने मदरसा शिक्षकों के 6 वर्शों के लंबित वेतन अनुदान की समस्या के निराकरण हेतु माननीय गिरीश देवांगन जी को एक ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया। देवांगन ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें इससे अवगत कराने के लिए कहा है।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय गिरीश देवांगन छ.ग. खनिज विकास निगम ने मदरसा शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आशवस्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे आज पता चला है कि आप लोग 6 वर्ष से जूझ रहे हैं। मदरसा शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी मदरसे को जिंदा रखा है। देवांगन ने कहा कि मदरसा बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। मदरसों के शिक्षक बहुत कम वेतन में शिक्षकीय कार्य कर रहे हैं वे सब धन्यवाद के पात्र हैं।

कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि माननीय असलम खान अध्यक्ष छ.ग. राज्य हज कमेटी ने मदरसा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये खुशी का मौक़ा है कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा की बात कर रहे हैं। धार्मिक षिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा बहुत ज़रूरी है। बच्चों का भविष्य तब तक नहीं संवार सकते जब तक बेहतर शिक्षा की व्यवस्था न हो।

कार्याशाला के विषिश्ट अतिथि माननीय आलोक चंद्राकर जी उपााध्यक्ष छ.ग. राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने कहा कि मदरसों शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं वह केन्द्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों की वजह से है। उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए बहुत सुखद परिणाम आयेगा।