Raipur News : रायपुर में महादेव बुक ऐप मामले में चौकाने वाले खुलासे,आइये जानें


Raipur News : रायपुर ! प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में महादेव बुक ऐप मामले में चौदह लोगों के खिलाफ जो आरोप पत्र दायर किया है उसमें कई ऐसे चौकाने वाले खुलासे हैं जो न्यायालय में मामला पहुंचने के बाद अब परत दर परत खुलते जाएंगे।


Raipur News : आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार एएसआई वर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने रवि उप्पल के भाइयों रोहित उप्पल और राहुल उप्पल से अपने सहयोगी राहुल के मोबाइल फोन के माध्यम से हवाला राशि के मिलने के संबंध में व्हाट्सएप के माध्यम से बात की थी। ईडी रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा रायपुर न्यायालय में दायर पीसी में महादेव बुक ऐप मामले के चौदह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र है। आरोप पत्र के मुताबिक महादेव बुक ऐप मामले के वांछित सरगनाओं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मियों और चंद्रभूषण वर्मा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के करीबी वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में उनके अवैध संचालन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करने के लिए रिश्वत दी थी। अगस्त में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए !

Raipur News : एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने अपने बयान में खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री के करीबी दोस्त और सीएमएस कार्यालय से जुड़े विशेष कर्तव्य के दो अधिकारियों को हवाला के माध्यम से रिश्वत का भुगतान किया गया था। 22 अगस्त 2023 को पीएमएलए 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए अपने बयान में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा (महादेव ऑनलाइन बुक के लिए लाइजनिंग का काम देखने वाले पुलिस कर्मी) ने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव ऐप के प्रमोटर हैं और मेसर्स आभूषण ज्वैलर्स के आलावा, रवि उप्पल नागपुर के हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से भी पैसा भेजते हैं, जहां से ज़ासिफ़, रितेश और अन्य लोग नकदी इकट्ठा करते हैं और इसे विभिन्न पुलिस अधिकारियों को लाइजनिंग के रूप में बांटते हैं। हवाला आय का एक हिस्सा विजय भाटिया, लक्ष्मीनारायण बंसल, आशीष कुमार वर्मा और मनीष बंछोर को भी दिया गया था। बयान में दावा किया गया है कि महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर एक बड़ी रकम का भुगतान हवाला के जरिए नगदी में बदल कर पुलिस और कुछ पालटिशियंस को मंथली भिजवाते रहे हैं।