रायपुर: स्कूटी सवार नर्स को ट्रक ने रौंदा, मौत, कोरबा में ट्रैक्टर ने बाईकर को कुचला


रायपुर। कोरबा-जांजगीर. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पहला मामला रायपुर से है. यहां स्कूटी सवार नर्स को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई. दूसरी घटना कोरबा जिले की है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को चपेट में ले लिया. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. तीसरी घटना जांजगीर चांपा जिले की है. यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को ठोकर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है.

नर्स की दर्दनाक मौत

रायपुर के देवपुरी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाल्को मेडिकल सेंटर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतिका प्रियाश्री बारीक उम्र 26 वर्ष अपनी ड्यूटी कर अस्पताल से स्कूटी पर सवार झोकर घर लौट रही थी. इस दौरान देवपुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को रौंद दिया. इस हादसे में नर्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवती ग्राम हर्रादीपा जिला जशपुर की रहने वाली थी.