Raksha Bandhan : भिलाई सब हेडक्वार्टर में जवानों को बांधी गई राखी


Raksha Bandhan : भिलाई ! रक्षाबंधन का पर्व सभी जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें भिलाई में स्थित एसएसबी हेडक्वार्टर में स्थानीय महिलाएं और उड़ान एनजीओ के सदस्य वहां पहुंचे।

उन्होंने वहां मौजूद जवानों को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। साथ ही यह भी देखने को मिला कि महिलाओं ने वीरांगना बहनों को भी राखी बांधी। जो महिलाएं अपने भाइयों। को राखी नहीं बांध पाई उन्होंने भी वहां मौजूद जवानों को राखी बांध अपने भाइयों को याद किया। स्थानीय महिलाओं में शामिल डॉक्टर मानसी गुलाटी व उड़ान एनजीओ की निधि चंद्राकर ने बताया कि ये जवान अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे है।

रक्षाबंधन में अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं जा पाते इसलिए हम सभी महिलाएं उन्हें राखी बांधने आज यहां आए है ताकि वो भी रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाकर बहनों को याद कर सके। राखी बंधवाने के बाद वहां मौजूद सभी जवानों ने बहनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम घर से इतनी दूर हैं और यहां कलाई में रखी बंधवाने के बाद हमारी बहनों की कमी आज के दिन पूरी हो गई। वही डीआईजी चाको थॉमस ने अपने संबोधन में कहा।