Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली: सोने के भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद आज एक बार फिर घट गए हैं. पिछले दिन सोने का रेट अपने ऑलटाइन-हाई यानी 60,000 के पार पहुंच गया था. आज यानी 21 मार्च को सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही है. वहीं. आज चांदी की कीमत (Silver Price) में भी कमी आई है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है. सोने या चांदी की खरीदारी से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि सोने या चांदी की खरीदारी आज आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 180 रुपये यानी 0.30% घटकर 59,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी की कीमत भी घट गई है, इसकी कीमत आज 100 रुपये प्रतिकिलो घटकर 68400 रुपये प्रतिकिलो के करीब है. सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में कमी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 59594.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद एमसीएक्स (MCX) पर सोना (Gold Rate) 306.00 रुपये यानी 0.51% की गिरावट के साथ 59200.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले दिन सोना 59506.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 69008.00रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद चांदी की कीमत (Silver Price) 22.00 रुपये यानी 0.03% घटकर68816.0 रुपये प्रतिकिलो हो गया. चांदी का कल का बंद भाव 68838.00 रुपये प्रतिकिलो है.