Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
गरियाबंद। प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है, जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड स्तर में 01-01 स्पेशल एजुकेटर के पद में एक निश्चित मानदेय पर 03 माह के लिए अस्थायी रूप से रखा जाना है, जिसके अनुसार दिनांक 10.04.23 को समय सायं 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या – कुल 05 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा – माध्यमिक), जिला-गरियाबंद (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में होना चाहिए।
बी.एड. (विशेष शिक्षा) / 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में विशेष शिक्षा से आशय हैं कि- दृष्टिबाधिता, श्रवणबाधिता, बौद्विक अक्षमता, अधिगम अक्षमता, सेरेबल पाल्सी, बधिरान्धता में से कम से कम किसी एक विषय में भारतीय पुनर्वास परिषद् RCI (Rehabilitation Council of India) पंजीकृत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से बीएड (विशेष शिक्षा) अथवा 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) होना चाहिए।
आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष होगी, इसके अतिरिक्त शासन के प्रचलित नियमानुसार वर्गवार आयु सीमा में छूट दी जावेगी।
सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड/डी.एड. विशेष शिक्षा)/ अन्य को स्वप्रमाणित कर संलग्न करें।