इस राज्य के विधानसभा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा गुजरात दंगों पर बीबीसी की एकतरफा विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाली चौथी राज्य विधानसभा बन गई है.

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा गुजरात दंगों पर बीबीसी की एकतरफा विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाली चौथी राज्य विधानसभा बन गई है. भाजपा विधायक अतुल भातखलकर की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया कि फिल्म ने देश की न्यायपालिका को बदनाम करने और समाज में धार्मिक विभाजन पैदा करने का प्रयास किया है. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव शनिवार को ध्वनि मत से पारित हो गया. इस प्रस्ताव पर जब बहस शुरू हुई थी सदन से विपक्ष गैर-मौजूद था.

असम
23 मार्च को असम विधानसभा ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के धार्मिक समुदायों को उकसाने, धार्मिक तनाव भड़काने और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को खराब करने के दुर्भावनापूर्ण, खतरनाक एजेंडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. प्रस्ताव पेश करने वाले बीजेपी विधायक भुबोन पेगू ने डॉक्यूमेंट्री की रिलीज के समय पर सवाल उठा भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना थी. 20 साल बाद इस पर डॉक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे बीबीसी का मकसद क्या हो सकता है? वे इसे 2010 में या 2012 में बना सकते थे, लेकिन फरवरी 2023 में इसे प्रसारित करने के पीछे क्या मकसद है? यह भारत के राष्ट्रगुरु बनने का समय है. जी20 की अध्यक्षता संभाल पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया को नेतृत्व दे रहे हैं. एक साल पहले 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था ग्रेट ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पार कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई, यही ब्रिटेन की असली त्रासदी है. बीबीसी की भी असली त्रासदी यही है. उन्हें इस बात का दुख हो रहा है कि जिस देश पर उन्होंने 200 वर्षों तक शासन किया, वह अब उनसे आगे बढ़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. वे इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं… यह भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश है.’