स्टेशन मरोदा में डिलीवरी बॉय से लूट, कस्टमर का सामान ले कर भागे बदमाश… आरोपी गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में रविवार को कुरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूट हो गई। कस्टमर के सामान की डिलीवरी के लिए स्टेशन मरोदा क्षेत्र में गए युवक से उसी क्षेत्र के दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उसके बैग से कस्टमर का सामान लेकर भाग गए। इस मामले में डिलीवरी बॉय की शिकायत पर नेवई पुलिस ने मोहन सेट्टी एवं राहुल बावरी नाम के बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज किया। सोमवार को नेवई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंग नगर उतई निवासी दीपक साहू (24) एक्सप्रेस बिस कंपनी में डिलीवरी बाय का काम करता है। वह स्टेशन मरोदा क्षेत्र में अधिकतर समय डिलीवरी करता है। रविवार को भी वह कस्टमर का सामान लेकर स्टेशन मरोदा क्षेत्र में गया। दोपहर करीब 2 बजे वह सरकारी स्कूल गेट के सामने कस्टमर का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो बदमाश युवक पहुंचे और दीपक साहू के बैग से एक पैकेट चश्मा, कंघी, एवं चार बंद पैकेट जिसमें लेगीज, हर्बल आयल एवं अन्य समान जबरदस्ती लूट कर ले गए।

नेवई पुलिस ने बताया कि चुंकि दीपक साहू अक्सर स्टेशन मरोदा क्षेत्र में डिलीवरी करने जाता है इसलिए वह लूट करने वाले युवकों को पहचानता था। दीपक ने नेवई थाने पहुंचकर स्टेशन मरोदा निवासी मोहन सेट्टी एवं राहुल बावरी के खिलाफ लूट की नामद शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए नेवई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। नेवई पुलिस ने स्टेशन मरोदा से आरोपी मोहन सेट्टी एवं राहुल बावरी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।