Sakthi Nagar News Today : सक्ती नगर के कीटनाशक दवा दुकानों में रेड कर कृषि विभाग के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही


Sakthi Nagar News Today : सक्ती ! कई दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर कृषि विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई कीटनाशक दवा अधिनियम 1968 के तहत 21 दिवस के लिए विक्रय प्रतिबंधितसक्ती कृषि विभाग के द्वारा जिले में खाद, बीज, दवा दुकानों का निरन्तर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। विगत सप्ताह जिले के कई विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया था। दुकानों में सीलबंद की कार्रवाई भी की गई है।


Sakthi Nagar News Today : कलेक्टर सक्ती के द्वारा सभी दुकानों का निरन्तर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। अनियमितता पाये जाने, कालाबाजारी, अवैध भंडारण, बिना वैधानिक दस्तावेज के व्यापार पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है।


Sakthi Nagar News Today : विगत दिवस सक्ती नगर स्टेशन पारा स्थिति मंगल खाद भंडार का कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। विक्रय परिसर में कई ऐसी कीटनाशक दवा पाई गई जिसे वैधानिक रूप से लायसेंस में प्रविष्ट नहीं कराया गया है। निरीक्षक के द्वारा अवैधानिक स्टाक वाले दवा को जप्त कर 21 दिन के विक्रय पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।


उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि कृषि विभाग के निरीक्षकों के टीम द्वारा निरंतर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी जा रही है। गंभीर अनियमितता अथवा कालाबाजारी पाये जाने पर लायसेंस निलंबित कर दिया जायेगा।


निरीक्षण कार्य में अनुविभागीय कृषि अधिकारी कृतराज, निरीक्षक जीतेन्द्र साहू सहित विभागीय टीम उपस्थित थे।