Sawan Festival : छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुआ सावन महोत्सव


Sawan Festival : भिलाई। छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में छात्रों में आपसी सदभावना को बढाने, देश एकता का संदेश देने और छात्रों में आत्मविश्वास जागृत करने व उनके पर्सनालिटी डेवलपमेंट को कैसे बढाये इसके लिए जहां विविध कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय कैपस में किया गया। इसी तारतम्य में सावन महोत्सव और मेंहदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, एक मिनट में साड़ी पहनो, फैशन शो व रैम्प वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Sawan Festival :   कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संचालक मो. ताहिर खान ने दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनघा आगासे एवं एचओडी पूनम पटेल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया। उसके पश्चात छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

सावन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं केलिए फैश्न शो व रैम्प वाक, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, लडक़ो को एक मिनट में साड़ी पहनो प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें फैशन शो व रैम्प वॉक प्रतियोगिता में जहां रीता दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं रितिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
ेम्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गजेन्द्र ने प्राप्त किया तो प्रीति पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लडक़ो के लिए आयोजित एक मिनट में साड़ी पहनों प्रतियोगिता में दिनेश साहू ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान रविश साहू ने प्राप्त किया।

भारतीय विविधता कार्यक्रम

Sawan Festival : भारतीय विविधता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के बीएड और डीएलएड व पीजीडीसीए के छात्रों ने इससे संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ, उडि़सा, बंगाल, असम, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के वेष भूषा में छात्र और छात्राओं ने वहां के बोली एवं भाषा के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कियो तो किसी ने उन राज्यों के भाषा व बोली में नाटक प्रस्तुत किया तो किसी ने कविता पाठ किया तो किसी ने प्रेरक श्लोगन व देश एकता पर आधारित नारा लगाया और आपस में मिलजुल कर देश को आगे बढाने का संकल्प लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता:- छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में गत दिवस मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रीता व ममता ने प्रथम स्थान व ऋुति व रिचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मेहदी प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती अनघा अगासे व वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती विद्या चोपड़े थी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Sawan Festival : भिलाई। छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में छात्रों में आपसी सदभावना को बढाने, देश एकता का संदेश देने और छात्रों में आत्मविश्वास जागृत करने व उनके पर्सनालिटी डेवलपमेंट को कैसे बढाये इसके लिए जहां विविध कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय कैपस में किया गया। इसी तारतम्य में सावन महोत्सव और मेंहदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, एक मिनट में साड़ी पहनो, फैशन शो व रैम्प वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Sawan Festival :   कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संचालक मो. ताहिर खान ने दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनघा आगासे एवं एचओडी पूनम पटेल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया। उसके पश्चात छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

सावन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं केलिए फैश्न शो व रैम्प वाक, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, लडक़ो को एक मिनट में साड़ी पहनो प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें फैशन शो व रैम्प वॉक प्रतियोगिता में जहां रीता दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं रितिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
ेम्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गजेन्द्र ने प्राप्त किया तो प्रीति पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लडक़ो के लिए आयोजित एक मिनट में साड़ी पहनों प्रतियोगिता में दिनेश साहू ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान रविश साहू ने प्राप्त किया।

भारतीय विविधता कार्यक्रम

Sawan Festival : भारतीय विविधता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के बीएड और डीएलएड व पीजीडीसीए के छात्रों ने इससे संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ, उडि़सा, बंगाल, असम, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के वेष भूषा में छात्र और छात्राओं ने वहां के बोली एवं भाषा के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कियो तो किसी ने उन राज्यों के भाषा व बोली में नाटक प्रस्तुत किया तो किसी ने कविता पाठ किया तो किसी ने प्रेरक श्लोगन व देश एकता पर आधारित नारा लगाया और आपस में मिलजुल कर देश को आगे बढाने का संकल्प लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता:- छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में गत दिवस मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रीता व ममता ने प्रथम स्थान व ऋुति व रिचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मेहदी प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती अनघा अगासे व वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती विद्या चोपड़े थी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।