खेल-खेल में स्कूली छात्रों ने लगाई नहर में छलांग, तीन बचे एक बच्चा लापता… तलाश जारी


धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री मुख्य नहर में खेल-खेल में नहाने गए स्कूली बच्चों के साथ बड़ी अनहोनी घट गई। चार छात्रों ने नहर में छलांग लगाई लेकिन नहर के तेज बहाव में सभी बहने लगे। इनमें से तीन बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया लेकिन एक बच्चा बह गया जिसकी तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चारों स्कूली बच्चे धमतरी शहर के अलग-अलग वार्ड के रहने वाले हैं, जो 9वीं कक्षा की परीक्षा देकर नहाने रुद्री नहर पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक बच्चा गहराई में बह गया। रुद्री पुलिस को सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम तलाश में जुट गई। तेज बहाव,अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग रोक दी गई है। सुरक्षित बाहर निकाले गए तीन बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं लापता बच्चे की शनिवार को भी तलाश की जा रही है। गोताखोरों व पुलिस की टीम मौके पर है और नहर में सर्चिंग की जा रही है।