सेंसेक्स 400 अंक नीचे कारोबार, अडाणी के 10 में से 9 शेयर्स में गिरावट दर्ज


भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (27 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 59,000 से नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूटा है। ये 17,300 के करीब कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और केवल 7 में तेजी है। आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 9 शेयर्स में गिरावट आई है।

फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स नेट सेलर्स
24 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे। FII ने बाजार से 1470.34 करोड़ रुपए निकाल लिए। वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे। उन्‍होंने 24 फरवरी को 1400.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुआ था
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर बिकवाली देखने को मिली थी। निवेशकों को आगे भी यूएस फेड के एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक किए जाने का डर है। डाउ जोन्स में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 32,816.92 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 42.28 अंक टूटकर 3,970.04 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 195.46 अंकों या 1.69% की कमजोरी देखने को मिली और यह 11,394.94 के लेवल पर बंद हुआ।

शुक्रवार को 141 अंक गिरा था सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (24 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 141 अंक गिरकर 59,463 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 45 अंक टूटकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही थी।