Sitapur Chhattisgarh : सरगुजा के इतिहास में खेल महोत्सव का पहला आयोजन


Sitapur Chhattisgarh : सीतापुर  !  छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और AICC सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य भगत ने खेल महोत्सव का आयोजन किया जहां सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 9000 से ज्यादा युवाओं ने खेल में हिस्सा लिया जहां क्रिकेट कबड्डी ,खो खो, फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही खेल के समापन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया हैजिसमें प्रदेश स्तर से लेकर के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे आपको बता दें कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बाद सरगुजा के इतिहास में यह पहला आयोजन है जो कि इस प्रकार से किया जा रहा है !

Sitapur Chhattisgarh :  जिसमें युवाओं के लिए और साथ ही महिलाओं के लिए ग्रामीण स्तर से खेलों को महत्व दिया जा रहा है ताकि अपनी प्रतिभाओं को निखारने में ग्रामीण स्तर के लोगों को मौका मिल सके आदित्य भगत ने बताया कि हम जिस प्रकार युवाओं के लिए काम कर रहे हैं वहीं कहीं ना कहीं युवाओं को मौका नहीं मिल पाता है जिसको लेकर के हमारे द्वारा यह कार्य किया जा रहा है ताकि उनके अंदर की प्रतिभा निखर के सामने आए साथ ही सीतापुर विधानसभा में जिस प्रकार से विकास की गति हुई है !

आपको बता दे कि खेल महोत्सव के समापन की तैयारी को देखते हुए लगातार रोज आदित्य भगत सीतापुर आ रहे हैं वहीं लगातार ग्राउंड में जाकर के खेलों का निरीक्षण भी कर रहे हैं साथ ही आज सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आदित्य भगत ने समापन कार्यक्रम का जायजा लिया जहां बॉलीवुड के नामचीन कलाकार इंडियन आइडल के विनर रह चुके अभिजीत सावंत भी इस समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे वहीं कहना यह है कि इस कार्यक्रम के में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ होने की आशंका है