Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
हेल्थ डेस्क। भारत में चाय पीना लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. इसलिए आप देखेंगे कि इंडिया के गली चौक-चौराहों पर भी आपको आसानी से चाय की टपरी या दुकान मिल जाएगी. यहां चाय लवर ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें सुबह आंख खुलते ही बेड पर चाय चाहिए. अगर आपको भी खाली पेट चाय पीने की आदत है तो आप संभल जाएं क्योंकि यह आपके पेट के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं तो इसका सीधा असर आपके पाचन क्रिया पर पड़ता है.
हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिक चाय या देर रात चाय पीने से नींद की कमी होती है. साथ ही आपको चिड़चिड़ापन और थकान भी महसूस होगी.
अगर आप रोज सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीते हैं तो इससे हड्डियां और जोड़ों में दर्द शुरू होता है. जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती है.
एसिडिटी
खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिडिटी हो जाती है. जिसकी वजह से भूख नहीं लगती है. पेट में एसिडिटी की परेशानी शुरू हो जाती है. इसलिए सुबह खाली पेट चाय बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए.
अगर आप रोजाना खाली चाय पीते हैं तो इससे आपके शरीर में पोषक तत्व की कमी भी हो सकती है. जिससे आपको भूख कम लग सकती है.
जब भी आप खाली पेट चाय पीते हैं तो यह सीधा आपके शरीर और दांत के लिए नुकसानदायक साबित होता है. खाली पेट चाय पीने से दांत के एनामेल खराब हो जाता है. जिसकी वजह से मसूड़ों में सूजन की दिक्कत शुरू हो जाती है. सुबह खाली पेट चाय पीने से दांत को काफी नुकसान पहुंचता है.